बडौत, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। बड़ौत-छपरौली मार्ग पर कुर्डी गांव के एक किसान की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के लगभग 50 वर्षीय नरेश पुत्र ताराचंद के रूप में हुई है।
बताया कि,नरेश खेत से घर लौट रहे थे। वे जब गांव के नजदीक पहुंचे, तो बड़ौत-छपरौली मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया तथा हादसे पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। छपरौली थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |