बिनौली,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। जौहडी गांव की वयोवृद्ध निशानेबाज दादी प्रकाशी तोमर की पौत्री व इंटरनेशनल निशानेबाज रूबी तोमर ने इंदौर में हुई ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। पदक जीतने पर स्वजन व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित बीएसएफ सेंटर की इंडोर शूटिंग रेंज में 24 से 29 मार्च तक 18 वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। आयोजन में देश भर से प्रांतीय पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों में कार्यरत करीब 600 निशानेबाजों ने भाग लिया था।
चैंपियनशिप की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में जौहडी गांव की निवासी तथा पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत इंटरनेशनल निशानेबाज रूबी तोमर ने पंजाब पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए किरणदीप कौर व गगनदीप कौर के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता।
पदक विजेता निशानेबाज रूबी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पुरस्कृत किया। इस उपलब्धि पर निशानेबाज सीमा तोमर, जिला पंचायत सदस्य बबलू प्रधान, सोहन प्रधान कंवरपाल प्रधान, रामवीर सिंह, प्रमोद तोमर, विनोद तोमर, वाजिद अली, धीरज सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |