बागपत,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। सेवानिवृत्त शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण को शिक्षक संघ हुआ सक्रिय। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर बनाया दबाव। वर्षों से अटके जीपीएफ के चैक बनवाकर सेवा निवृत्त शिक्षकों को दिलाए। साथ ही डीआईओएस को भी आश्वासन देना पडा कि, सभी प्रकरणों का निस्तारण 31 मार्च तक कर दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीआईओएस धर्मेन्द्र कुमार सक्सेना से मिल कर एक साल से अटके हुए जीपीएफ प्रकरणों को निस्तारित कराते हुए जीपीएफ के चैक भुगतान कराये, जिससे उन शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया कि, इस दौरान 16 शिक्षकों का जीपीएफ का अंतिम भुगतान कराया गया।
वहीं शिक्षक नेताओं के आक्रामक रुख को भांपकर डीआईओएस धर्मेन्द्र कुमार सक्सेना ने भरोसा दिलाया कि, सभी जीपीएफ प्रकरण व समस्त अवशेष देयक का भुगतान 31 मार्च तक हर हालत में कर दिया जायेगा।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुलेखा जैन, पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष ओमबीर तोमर आदि मौजूद रहे। वहीं जीपीएफ भुगतान प्राप्त कर खुशी जताने वाले में कवंर पाल , बीर सैन, राजेन्द्र, शिवकुमार शास्त्री आदि रहे।
*https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t*
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |