Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे का प्रयास रोकने के लिए एसडीएम ने थाना प्रभारी व हल्का लेखपाल को दिए निर्देश

ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को न करने की कहने वालों के साथ फौजदारी पर आमादा रहने का लगाया आरोप, एसडीएम से तत्काल कार्यवाही करने और अवैध रूप से कब्जे की फिराक में रहने वालों पर सख्त कार्यवाही की लगाई गुहार। 

बडौत,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के गांव कोताना से आदलाबाद जाने वाले सरकारी रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को न करने की कहने वालों के साथ फौजदारी पर आमादा रहने का लगाया आरोप। एसडीएम से तत्काल कार्यवाही करने और अवैध रूप से कब्जे की फिराक में रहने वालों पर सख्त कार्यवाही की लगाई गुहार। 
कोताना निवासी मनोज ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि,विकास त्यागी निवासी चैथला ,उक्त मार्ग पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहा है तथा सरकारी रास्ते पर ईट आदि डालकर कब्जा करने की पूरी तैयारी मेंं है।
बताया कि जब उसने कहा कि, सरकारी गस्ता है ,इस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है, तो वह फोजदारी पर आमादा होता है। न्यायदित में उन्ह रास्ते पर अवैध कब्जा होने से रोका जाना बहुत जरूरी है। वहीं इस संबंध में एसडीएम ने त्वरित आदेश करते हुए थाना प्रभारी बडौत व हल्का लेखपाल को आदेशित किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे का प्रयास रोकने के लिए एसडीएम ने थाना प्रभारी व हल्का लेखपाल को दिए निर्देश

ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को न करने की कहने वालों के साथ फौजदारी पर आमादा रहने का लगाया आरोप, एसडीएम से तत्काल कार्यवाही करने और अवैध रूप से कब्जे की फिराक में रहने वालों पर सख्त कार्यवाही की लगाई गुहार। 

बडौत,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के गांव कोताना से आदलाबाद जाने वाले सरकारी रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को न करने की कहने वालों के साथ फौजदारी पर आमादा रहने का लगाया आरोप। एसडीएम से तत्काल कार्यवाही करने और अवैध रूप से कब्जे की फिराक में रहने वालों पर सख्त कार्यवाही की लगाई गुहार। 
कोताना निवासी मनोज ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि,विकास त्यागी निवासी चैथला ,उक्त मार्ग पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहा है तथा सरकारी रास्ते पर ईट आदि डालकर कब्जा करने की पूरी तैयारी मेंं है।
बताया कि जब उसने कहा कि, सरकारी गस्ता है ,इस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है, तो वह फोजदारी पर आमादा होता है। न्यायदित में उन्ह रास्ते पर अवैध कब्जा होने से रोका जाना बहुत जरूरी है। वहीं इस संबंध में एसडीएम ने त्वरित आदेश करते हुए थाना प्रभारी बडौत व हल्का लेखपाल को आदेशित किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES