हरदोई,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। विकास खंड अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव के ग्राम तिलकपुरवा में अधूरी नाली होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिसके कारण सड़क पर गड्ढा हो गया है तथा गंदगी बनी हुई है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम प्रधान के द्वारा खराब सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है.
लेकिन अधूरी नाली बनाकर छोड़ दिया गया है। नाली के पानी का कोई निकास नहीं है जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है। इसलिए ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है। शिवनाथ गौतम, मुकेश तिवारी, पवन गौतम, बड़कौनू आदि लोगों ने समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |