बागपत,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। रमजान के पवित्र महीने में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम काठा की मस्जिद में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने शिरकत की और रोजेदारों के साथ इफ्तार किया। उन्होंने कहा कि रमजान केवल उपवास का महीना नहीं, बल्कि एकता, प्रेम और सेवा का संदेश देता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मस्जिद की व्यवस्थाओं से जुड़ी कुछ समस्याएं रखी, जिसपर डॉ सुभाष गुर्जर ने मस्जिद के सुधार हेतु नगद एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया तथा कहा कि, धार्मिक स्थलों की बेहतरी के लिए सभी को आगे आना चाहिए, जिससे समुदाय को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा कि ,रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के आह्वान पर वह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना है।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने रालोद नेता का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया व उनकी सामाजिक सेवा तथा भावना की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की अपील की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |