बिलसंडा,28 मार्च 2025 (यूटीएन)। अभद्र टिप्पणी से नारी युवक ने राज्य सभा सांसद राम लाल सुमन का पुतला दहन कर नारे बाजी करते हुए पुतले को जूते चप्पल से पीटा बिलसंडा के कमल पार्क पर शाम को सांसद राम लाल सुमन का पुतला दहन किया गया और नारे बाजी करते हुऐ जूते चप्पल से भी पुतले की पीटा गया.
बिलसंडा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया पुतला फूकने वाले अनिल सिंह ने बताया कि सांसद द्वारा राणा सांगा पर अशोभनीय बयान दिया है. जिससे क्षत्रिय समाज के साथ सनातन में भी गुस्सा है संसद की राज्य सभा सदस्यता भंग की जाए और राज्य द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.