बिनौली,27 मार्च 2025 (यूटीएन)। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली चिकित्सा अधीक्षक डा अमित गुप्ता व चार स्वास्थ्यकर्मियों को सीएमओ द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, खून की जांच, अल्ट्रासाउंड व निशुल्क उपचार करते हुए प्रत्येक माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिसमें सभी गर्भवती महिला अपना स्वास्थ्य जांच कराकर आवश्यक दवाइयां व निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ प्राप्त करती हैं, जिसमें ब्लॉक बिनोली द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डा अमित गुप्ता, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर कुलदीप कुमार व उपकेंद्र पुसार एएनएम सुचेता व पलड़ी गांव की आशा सुषमा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तीरथलाल ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |