बडौत,27 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के ग्राम नागल के किसान , जिनकी कृषि भूमि ग्राम नांगल के खादर में स्थित है तथा जिसमें वे काफी लम्बे अरसे से खेती करते चले आ रहे हैं। इतना ही नहीं राजस्व अभिलेखो में इन किसानों के नाम उक्त कृषि भूमि दर्ज है। बताया गया कि, गत 21 मार्च को समय करीब दो बजे हरियाणा के किसान व एसडीएम तथा अन्य काफी व्यक्ति यूपी के इन किसानों की कृषि भूमि पर आये और उन्हें धमकी दी कि, हम 24 मार्च को आकर तुम्हारी बोई हुई तथा परवरिश की गई फसल को नष्ट कर उस पर अपना कब्जा कर लेंगे। हरियाणा के किसानों व अधिकारियों की धमकी के मद्देनजर सक्रिय हुए यूपी के अधिकारियों ने उनको वार्ता के लिए तैयार किया तथा कानून के अनुसार तथा दीक्षित एवार्ड के अनुसार आगे भी वार्ता पर सहमति बनी।
बता दें कि, किसानों ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित करने का अनुरोध किया था कि, जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर शान्ति व्यवस्था बनाये जाने , हरियाणा राज्य के किसानों व अधिकारीगण को प्रार्थीगण की कृषि भूमि में बोई हुयी परवरिश की गई फसल को नष्ट करने से रोकें।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगपाल सिंह सहित प्रमेश कुमार, मोहन कुमार शामिल रहे। इसबीच ग्राम नांगल के किसानों ने रालोद नेता धीरज उज्ज्वल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगपाल सिंह, प्रमेश कुमार, मोहन कुमार, राजू तोमर सिरसली, हरबीर सिंह आदि ने बड़ी संख्या में तहसील पहुंचकर एसडीएम से वार्ता की ।जिसपर स्वयं एसडीएम ने उन्हें बताया कि, वे हरियाणा के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं तथा आगे भी वार्ता जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने यूपी के किसानों को आश्वस्त किया कि, अपनी जमीन पर बोई गई फसल को यूपी के किसान ही काटेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |