Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार हुए रटौल के बाजार, ईद की खरीदारी भी बढी

झिलमिलाती रोशनी की झालरों से बाजार की रौनक बढ़ गई है, इसके अलावा, कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी लाइटें और झालरें लगाकर सुंदर सजावट की गई है।

खेकड़ा,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। माहे रमजान के आखिरी अशरे में रटौल के बाजार और गलियां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी हैं, जिससे रात के समय दुकानदारी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रमजान का अंतिम चरण चल रहा है, जिसमें लोग रातभर जागकर इबादत करते हैं और खुदा से अपने गुनाहों की तौबा मांगते हैं। रटौल के नगर पंचायत बनने के बाद कस्बे के बाजार भी पहले से अधिक रौनकदार हो गए हैं।
रमजान के आखिरी अशरे और ईद को देखते हुए यहां बाजारों को खूबसूरती से सजाया गया है। झिलमिलाती रोशनी की झालरों से बाजार की रौनक बढ़ गई है। इसके अलावा, कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी लाइटें और झालरें लगाकर सुंदर सजावट की गई है।
*बाजार में दिखी रौनक, व्यापारियों को बंपर बिक्री की उम्मीद*
स्थानीय दुकानदार चौधरी जावेद, वकार यूनूश, दानिश, नविश और डॉ सुशील कुमार ने बताया कि ,ईद के मौके पर कस्बे में जमकर खरीदारी होती है। बाजारों की सजावट और रोशनी के कारण ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे व्यापारियों को इस बार बंपर बिक्री की उम्मीद है। ईद की खुशी में पूरे कस्बे में जगमगाती रोशनी ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार हुए रटौल के बाजार, ईद की खरीदारी भी बढी

झिलमिलाती रोशनी की झालरों से बाजार की रौनक बढ़ गई है, इसके अलावा, कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी लाइटें और झालरें लगाकर सुंदर सजावट की गई है।

खेकड़ा,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। माहे रमजान के आखिरी अशरे में रटौल के बाजार और गलियां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी हैं, जिससे रात के समय दुकानदारी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रमजान का अंतिम चरण चल रहा है, जिसमें लोग रातभर जागकर इबादत करते हैं और खुदा से अपने गुनाहों की तौबा मांगते हैं। रटौल के नगर पंचायत बनने के बाद कस्बे के बाजार भी पहले से अधिक रौनकदार हो गए हैं।
रमजान के आखिरी अशरे और ईद को देखते हुए यहां बाजारों को खूबसूरती से सजाया गया है। झिलमिलाती रोशनी की झालरों से बाजार की रौनक बढ़ गई है। इसके अलावा, कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी लाइटें और झालरें लगाकर सुंदर सजावट की गई है।
*बाजार में दिखी रौनक, व्यापारियों को बंपर बिक्री की उम्मीद*
स्थानीय दुकानदार चौधरी जावेद, वकार यूनूश, दानिश, नविश और डॉ सुशील कुमार ने बताया कि ,ईद के मौके पर कस्बे में जमकर खरीदारी होती है। बाजारों की सजावट और रोशनी के कारण ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे व्यापारियों को इस बार बंपर बिक्री की उम्मीद है। ईद की खुशी में पूरे कस्बे में जगमगाती रोशनी ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES