खेकड़ा, 26 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर रटौल नगर पंचायत में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कस्बे को साफ सुन्दर बनाने का संकल्प लेते हुए डस्टबिन वितरित किए। रटौल नगर पंचायत पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन जुनैद फरीदी ने किया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और नियमित रूप से आसपास सफाई करने के लिए जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी जानकारी भी दी गई और लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया। रटौल को साफ सुन्दर कस्बा बनाने का संकल्प लिया गया। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जूट के थैले और डस्टबिन भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी, महबूब, लिपिक सचिन कुमार समेत सभासद तथा कस्बावासी शामिल हुए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |