बडौत, 26 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर में बुधवार के अवकाश की मांग को लेकर बडौत श्रमिक एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश कुमार को दिया, जिसमें बताया कि लगातार श्रमिक एसोसिएशन के सदस्य बुधवार अवकाश की मांग कर रहे हैं, मगर जिलाधिकारी के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही.
तथा शहर के सभी बाजार दुकानदार अपने दुकान खोलकर सामान धडल्ले से बेच रहे हैं। नाम मात्र को नगर में दो-चार दुकान बंद है ,बाकी सब खुली पड़ी हैं। उन्होंने पूर्ण तरीके से बुधवार अवकाश किए जाने की मांग की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में बताया गया कि, जिलाधिकारी ने भी बुधवार अवकाश पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय लिया था, मगर सभी दुकान खोलकर दुकानदार अपना सामान बेच रहे हैं। इस मामले पर श्रमिक एसोसिएशन ने बुधवार अवकाश को पूर्ण तरीके से बंद किए जाने की मांग की है।
अध्यक्ष प्रवीण वर्मा का कहना है कि, अगर साप्ताहिक अवकाश घोषित नहीं हुआ, तो तहसील में धरना दिया जाएगा। इस मौके पर पर जितेंद्र तोमररोहित मुकेश कुमार सुशील कुमार मोनू वर्मा निक्की कुमार फरीद कुमार शकील कुमार प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |