खेकड़ा,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों और गांवों से जुड़ी समस्याओं को लेकर तहसील पर धरना दिया तथा समाधान के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता बुधवार दोपहर तहसील पर पहुंचे। वहां उन्होंने धरना दिया। एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपे ज्ञापन में उनका कहना था कि ,आर्थिक तंगी के चलते किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई है ,इसलिए उनका सभी तरह का कर्ज माफ किया जाए। गन्ने का मूल्य उन्हें 500 रुपए कुंतल दिया जाए।
चीनी मिलों से उनके बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान दिलाया जाए। गांवों में घरों में बिजली के प्रीपेड मीटर न लगवाए जाएं। किसानों के बिजली बिल माफ किये जाएं। गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्गाे पर सड़क का निर्माण कराया जाए। गांवों में सफाई की माकूल व्यवस्था कराई जाए। बड़ागांव टोल पर चढ़ने और उतरने के अलग-अलग बूथ बनवाए जाएं।खतौनी में दर्ज गलत नाम को दुरुस्त कराया जाए।
सरफाबाद और ललियाना गांव की हिंडन नदी से जुड़ी समस्याओं का निदान कराया जाए।
धरना देने वालों में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, कालूराम हिलवाडी, युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रवक्ता प्रवेज अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक त्यागी, वरुण मुखिया, देवेंद्र धामा, नवीन मलिक, नीरज अरोड़ा, रिंकू शर्मा, पवन पुनिया आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |