बागपत,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में सबका साथ सबका विकास, उत्कर्ष के 8 बर्ष पूर्ण होने के मौके पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 30 विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजना नीतियों से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्टालों का निरीक्षण किया और संबंधित से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग की टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और श्रम विभाग द्वारा प्रतीकात्मक अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |