बागपत,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। मेरा युवा भारत द्वारा देशभर में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवाओं ने माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन वीडियो अपलोड करने के बाद जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लिया।
गौतमबुद्धनगर में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर चयनित किया गया है, जिसमें बागपत जनपद के तीन होनहार युवाओं को विधानसभा लखनऊ में आमंत्रित किया गया है, जहां वे वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार साझा करेंगे और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र बागपत के उपनिदेशक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, इस युवा संसद का उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
इनमें खेकड़ा विकास खंड के मवीकलां गांव निवासी शिवम, बागपत विकास खंड के नेथला गांव निवासी सुषमा और बिनौली विकास खंड के गैडबरा गांव निवासी सपना राणा शामिल हैं। ये तीनों युवा अब राज्य युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने विचारों से जिले का नाम रोशन करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |