Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

बाजार में लगे लाल निशान, जिससे व्यापारी लोग परेशान

व्यापारी समाज बीजेपी का कठ्ठर वोटर है, एकजुटता से बीजेपी के साथ है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की सरकार में व्यापारियों का ऐसे लोग शोषण कर रहे हैं, जिसका वह पूरी तरह से निंदा करते है। कहा कि, अगर ईओ बागपत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई व व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ।

बागपत, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर बाजार में दुकानों के बाहर लगे लाल निसान से व्यापारियों में आया उबाल। इसे अधिशासी अधिकारी की तानाशाही मानते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा उनके स्थानांतरण की मांग भी की जाने लगी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना से व्यापारी पूरी तरह परेशान हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि, नगर पालिका बागपत मे ईओ साथ मे गनर लेकर चलते हैं जिससे वे अपना रुतबा क़ायम करते हैं और साथ ही रोब ग़ालिब करते हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ पर कार्रवाई करने की मांग की।
शहर के व्यापारी मंगलवार को इकट्ठे हुए, जिसमें व्यापारियों ने कहा कि बागपत नगर पालिका में तैनात ईओ केके भड़ाना आजकल अपने साथ मे चलने वाले गनर को लेकर रोब ग़ालिब करते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि बिना किसी कारण के पहले भी व्यापारियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी। लेकिन जिस तरह से व्यापारियों के साथ उनका बर्ताव चल रहा है,वह अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है, जबकि ईओ बागपत आये दिन अपनी हठधर्मी चला रहे हैं। 
व्यापारी नेता संजय रुहेला ने बताया कि, रात को ईओ बागपत ने बाजार में सभी दुकानों के सामने लाल निशान लगवा दिए। इसके लिए ईओ ने न तो व्यापारियों के साथ कोई मीटिंग की और न ही कोई पूर्व संदेश ही भेजा। बिना बताए या सहमति के अभाव में लाल निशान लगवाने से व्यापारियों का शोषण किया गया है। उन्होंने बताया कि ईओ बागपत पर मुकदमा भी दर्ज है और जेल जाने के बाद ही उन्हें गनर मिला हुआ है। जिसका वह गलत प्रयोग करते हुए, व्यापारियों पर रोब ग़ालिब करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ बागपत पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि, व्यापारी समाज बीजेपी का कठ्ठर वोटर है। एकजुटता से बीजेपी के साथ है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की सरकार में व्यापारियों का ऐसे लोग शोषण कर रहे हैं। जिसका वह पूरी तरह से निंदा करते है। कहा कि, अगर ईओ बागपत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई व व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ। तो बीजेपी का भी विरोध करने को मजबूर होंगे। वार्ड नंबर 8 के सभासद संजय रुहेला का कहना है कि ईओ केके भड़ाना का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा, आरोप लगाया कि ये जहां भी रहे वहीं विवाद हुआ। इसलिए जनता ईओ केके भड़ाना से मिलने से भी डरती है। 
व्यापारियों ने चेयरमैन एड राजुद्दीन से गुहार लगाते हुए शहर भर में लगे लाल निशान की कार्रवाई को रोकने की मांग की है। दूसरी ओर व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा सहित कलेक्ट्रेट में ईओ केके भड़ाना की शिकायत लेकर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां एसडीएम अविनाश शर्मा को इस संबंध में विस्तृत वार्ता करते हुए मंत्री महोदय को भी अवगत कराया।  
क्या बोले अधिशासी अधिकार ?
हमारा मकसद किसी को परेशान करना नहींं है। नगरवासियों को बेहतर सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।इसके बावजूद किसी भी समस्या का समाधान आपसी वार्ता और सहमति से किया जाता रहा है। फिलहाल व्यापारियों से वार्ता हो चुकी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बाजार में लगे लाल निशान, जिससे व्यापारी लोग परेशान

व्यापारी समाज बीजेपी का कठ्ठर वोटर है, एकजुटता से बीजेपी के साथ है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की सरकार में व्यापारियों का ऐसे लोग शोषण कर रहे हैं, जिसका वह पूरी तरह से निंदा करते है। कहा कि, अगर ईओ बागपत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई व व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ।

बागपत, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर बाजार में दुकानों के बाहर लगे लाल निसान से व्यापारियों में आया उबाल। इसे अधिशासी अधिकारी की तानाशाही मानते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा उनके स्थानांतरण की मांग भी की जाने लगी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना से व्यापारी पूरी तरह परेशान हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि, नगर पालिका बागपत मे ईओ साथ मे गनर लेकर चलते हैं जिससे वे अपना रुतबा क़ायम करते हैं और साथ ही रोब ग़ालिब करते हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ पर कार्रवाई करने की मांग की।
शहर के व्यापारी मंगलवार को इकट्ठे हुए, जिसमें व्यापारियों ने कहा कि बागपत नगर पालिका में तैनात ईओ केके भड़ाना आजकल अपने साथ मे चलने वाले गनर को लेकर रोब ग़ालिब करते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि बिना किसी कारण के पहले भी व्यापारियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी। लेकिन जिस तरह से व्यापारियों के साथ उनका बर्ताव चल रहा है,वह अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है, जबकि ईओ बागपत आये दिन अपनी हठधर्मी चला रहे हैं। 
व्यापारी नेता संजय रुहेला ने बताया कि, रात को ईओ बागपत ने बाजार में सभी दुकानों के सामने लाल निशान लगवा दिए। इसके लिए ईओ ने न तो व्यापारियों के साथ कोई मीटिंग की और न ही कोई पूर्व संदेश ही भेजा। बिना बताए या सहमति के अभाव में लाल निशान लगवाने से व्यापारियों का शोषण किया गया है। उन्होंने बताया कि ईओ बागपत पर मुकदमा भी दर्ज है और जेल जाने के बाद ही उन्हें गनर मिला हुआ है। जिसका वह गलत प्रयोग करते हुए, व्यापारियों पर रोब ग़ालिब करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ बागपत पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि, व्यापारी समाज बीजेपी का कठ्ठर वोटर है। एकजुटता से बीजेपी के साथ है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की सरकार में व्यापारियों का ऐसे लोग शोषण कर रहे हैं। जिसका वह पूरी तरह से निंदा करते है। कहा कि, अगर ईओ बागपत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई व व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ। तो बीजेपी का भी विरोध करने को मजबूर होंगे। वार्ड नंबर 8 के सभासद संजय रुहेला का कहना है कि ईओ केके भड़ाना का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा, आरोप लगाया कि ये जहां भी रहे वहीं विवाद हुआ। इसलिए जनता ईओ केके भड़ाना से मिलने से भी डरती है। 
व्यापारियों ने चेयरमैन एड राजुद्दीन से गुहार लगाते हुए शहर भर में लगे लाल निशान की कार्रवाई को रोकने की मांग की है। दूसरी ओर व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा सहित कलेक्ट्रेट में ईओ केके भड़ाना की शिकायत लेकर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां एसडीएम अविनाश शर्मा को इस संबंध में विस्तृत वार्ता करते हुए मंत्री महोदय को भी अवगत कराया।  
क्या बोले अधिशासी अधिकार ?
हमारा मकसद किसी को परेशान करना नहींं है। नगरवासियों को बेहतर सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।इसके बावजूद किसी भी समस्या का समाधान आपसी वार्ता और सहमति से किया जाता रहा है। फिलहाल व्यापारियों से वार्ता हो चुकी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES