बागपत, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिले में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर भी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बागपत, बड़ौत, छपरौली, खेकड़ा, पिलाना और बिनौली विकासखंडों में आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूल किट, नियुक्ति पत्र और ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वहीं ग्रामीणों ने योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया और सरकार की नीतियों की सराहना की।
विकासखंड स्तर पर इस महोत्सव का आयोजन सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति का प्रमाण है। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने का कार्य किया गया। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी हुई। त्रिदिवसीय महोत्सव के दौरान लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली। आवेदन किया और लाभान्वित भी हुए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |