बिनौली, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज में सोमवार को बीएड व बीटीसी की छात्राओं का तीन दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने स्काउट ध्वज का आरोहण कर किया। शिविर में प्रथम दिन प्रशिक्षक हिदुस्तान स्काउट एंड गाइड के मंडल प्रभारी सचिन शर्मा ने छात्राओं को ध्वज ज्ञान, स्वागत करना, तालियों का ज्ञान, स्काउट गाईड के इतिहास व उद्देश्य की जानकारी देते हुए दिशाओं का ज्ञान एवं स्काउट के नियम एवं प्रतिज्ञाएं आदि के विषय में बताया।
संस्था प्रबंधक ने छात्राओं से शिविर में सिखाई जाने वाली क्रियाओं को ध्यान से सीखने का आह्वान किया। शिविर में 80 बीएड, बीटीसी छात्राओं ने स्काउट की क्रियाएं सीखीं। शिविर में डॉ रवि पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह, डॉ गीता, नीतू राणा, हीरालाल सैनी, अश्वनी मोघा, यशपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |