लखनऊ, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। चौहान कल्याण सोसाईटी के बैनर तले लखनऊ में होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए कार्यकर्ता प्रतिनिधि और समाज के वरिष्ठ जन सहभागी बने इस कार्यक्रम के आयोजन चौहान कल्याण सोसाइटी के संस्थापक व अध्यक्ष पीएल चौहान ने किया। चौहान कल्याण सोसाईटी उत्तर प्रदेश में बहुत ही सक्रियता के साथ में कार्य करती है और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती है। समाज को लेकर के विशेष रूप से शिक्षा और सामाजिक भागीदारी के लिए हर संभव हर पथ पर अग्रसर और अग्रिम पंक्ति में समाज के साथ खड़ी रहती है।
इसी नाते होली मिलन समारोह में विभिन्न पार्टियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए जिनमें अनिल सिंह चौहान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, सीतापुर प्रोफेसर शिवराम सिंह चौहान, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर शिवकुमार चौहान, बाराबंकी से सुरेंद्र कुमार चौहान, जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान, जनता क्रांति पार्टी के संरक्षक फूलचंद चौहान प्रोफेसर हरिवंश सिंह, टीकाराम चौहान, जय सिंह चौहान, अशोक चौहान, बृज चौहान, लखीमपुर से डीपी चौहान, उमाशंकर सिंह चौहान साथ में सैकड़ो कार्यकर्ता और सामाजिक लोग उपस्थित रहे।