पीलीभीत, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद की आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा के मोहल्ला पक्का तालाब में स्थित प्राचीन रामचंद्र जी महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में बने सरोवर में पल रहे जलीय जीव जंतु जंतुओं पर तालाब का जलस्तर घटने की वजह से मछली और कछुए छटपटाने लगे l कस्बा के प्रमुख मंदिरों में शुमार रखने वाले रामचंद्र जी महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर के सरोवर को लेकर आसपास के लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चिंता व्यक्त की l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहल्ले के समाजसेवी अरविंद कुमार के माध्यम से रविवार दोपहर ट्यूबवेल से सरोवर में जल आपूर्ति कराई गई. वही दूसरी और पिछले वर्ष भी सरोवर का जलस्तर कम होने पर आसपास के लोगों ने चिंता व्यक्त की और नगर के जिम्मेदारों जल भराव कराए जाने की मांग की नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा लेश मात्र खाना पूरी करते हुए सरोवर के लिए एक वाटर टैंक जल की व्यवस्था की गई जो कि नाकाफी साबित हुई.
इसके बाद मोहल्ले के अरविंद कुमार ने ट्यूबवेल से सरोवर में पाइप डालकर पूरा सरोवर लबालब करने के लिए कमर कस ली काफी मशक्कत के बाद सरोवर जल मग्न हो गया l जिससे सरोवर में पल रहे विभिन्न प्रजातियों के कछुए के समूह एवं मछलियां ने भी सुकून की लेने लगे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई युवा नगर अध्यक्ष बबलू भोजवाल महामंत्री मोहम्मद रेहान एके शुक्ला संतोष मिश्रा शक्ति जायसवाल राजीव मिष्ठान भंडार की टीम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की नगर वासियों ने काफी प्रशंसा की l
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |