खेकड़ा, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। विद्यालय प्रशासन की ओर से मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र धामा और उप प्रबंधक अंकित धामा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में संगीत अध्यापक वरुण वर्मा ने बांसुरी और रमन कुमार ने तबले पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य, जिनमें रामचंद्र शर्मा, शक्ति राजदान, नलिनी शर्मा, सविता शर्मा, शालू जैन, प्रदीप कुमार, सचिन शर्मा, नरेश कुमार, नीतीश कुमार, गुलशन चौहान, दुष्यंत त्यागी, शालिनी शर्मा, शिवानी धामा, मोनिका कौशिक, बिशप शर्मा, प्रशांत कुमार, रमा तेवतिया, अंशु तोमर, मेघा धामा, सुमन चौहान और मनीष धामा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |