छपरौली, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें हम,जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें हम, के साथ किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने बागपत में गिरते भूजल के स्तर को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली। बताया कि,बागपत जनपद, अनावश्यक दोहन के कारण हुई भूजल की कमी के चलते डार्क जोन घोषित किया जा चुका है, अभी भी प्रतिवर्ष गिरता जल स्तर ,चिंता का सबब है।
इसी गिरते जल स्तर को लेकर स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास किया। जल है, तो कल है,जल है, तो जीवन है, सुरक्षित जल रखना है,देश को बचाना है इत्यादि नारों के माध्यम से कस्बा छपरौली के जन सामान्य को जागरूक करने का गुरुतर कार्य किया।
सफल रैली के उपरांत स्वयंसेवको और स्वयं सेविकाओं ने चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय छपरौली में स्वच्छता अभियान चलाया ,जिसके अंतर्गत क्यारियों में घास छीलकर व झाड़ू लगाकर पुस्तकालय परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित किया। वहीं स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं के बैडमिंटन के मैच भी कराए गए, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय की कंप्यूटर लैब में बौद्धिक व्याख्यान माला के अंतर्गत विकास तोमर ने अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरणों के विषय में सूक्ष्म एवं गहन जानकारी दी। सामयिक व्याख्यान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मोनू सिंह ने विकास कुमार का आभार व्यक्त किया। स्वयं सेविकाओं की एक टोली ने स्वनिर्मित भोजन तैयार किया जिसमें तनु , गुंजन, तनिष्का,रितु ,अवनी ने भोजन तैयार किया,जिसे सभी में वितरित किया गया।
इस अवसर पर शिविर में प्रो अनिला पंवार, डॉ मोनू सिंह,विकास कुमार और शिविरार्थी जिनमें शेखर, रोहित, हिमांशु,निकेता, वंदना, आइशा,जेबा, शाइला , तरन्नुम आदि उपस्थित रहीं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |