सुल्तानपुर,23 मार्च 2025 (यूटीएन)। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर कस्बे में फोरलेन मार्ग के किनारे बने फुटपाथ पर स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है. जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गई है. पैदल राहगीर फोरलेन मार्ग पर ही चल रहे हैं. जिससे उन्हें दुर्घटना की आशंका प्रबल दिखाई पड़ रही है.
कई लोगों ने बताया कि स्थानीय दुकानदार फोरलेन के बगल बने फुटपाथ पर अपनी दुकान लगा कर पैदल राहगीरो का आम रास्ता वंद कर दिया है.
स्थानीय पुलिस फोरलेन के फुटपाथ पर हुए कब्जे को हमेशा देख रही है. लेकिन कब्जा हटाने की जहमत कौन मोल ले विभागीय कर्मचारी भी फुटपाथ पर हुए कब्जे को लेकर मौन धारण किए हुए हैं. फुटपाथ से अगर कब्जा न हटा तो कस्बे में किसी दिन बड़ी दुर्घटना का अंजाम हो सकता है. क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए तत्काल फुटपाथ पर हुए कब्जे को हटाने की मांग की है.