बागपत, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित प्रकरणों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती देख कर उप्र मा शिक्षक संघ 26,27 व 28 मार्च को तीन दिन लगातार 3 बजे से 5 बजे तक 2 घन्टे के लिए जिविनि कार्यालय पर कैम्प करेगा। इस आशय की जानकारी डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर स्वयं शिक्षक नेताओं ने दी।
उप्र माशिसंघ के प्रान्तीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण ने बताया कि, गत 4 मार्च से ही 60 करोड़ रुपया बागपत ट्रेज़री में आया हुआ है ,किन्तु आज भी शिक्षक अपने जीपीएफ अवशेष के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। दूसरी ओर सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को नोशनल वेतन-वृद्धि के लिए भटकना पड़ रहा है। कार्यालय में फाइलों के अम्बार लगे हैं, किन्तु निस्तारण की गति शून्य है।
शिक्षक शिक्षिकाओं के एनपीएस के खातों में राज्यांश जमा होने की गति भी अत्यंत शिथिल है तथा चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान आदि के लम्बित अवशेषों का भुगतान नही हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में संगठन की विवशता है कि, वे तीन दिन कार्यालय में उपस्थित रह कर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराएं।
शिक्षक नेताओं ने प्रकरणों से सम्बन्धित शिक्षक शिक्षिकाओं का भी आह्वान किया है कि, वे भी निश्चित तिथि व समय पर कार्यालय पहुंचे, ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराया जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत कार्यालय को इस आशय का पत्र कोमवीर सिंह तोमर, स्वराज पाल दुहूण, ज़िला अध्यक्ष डा राजवीर सिंह व पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |