बागपत, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति के सभापति एवं छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में समिति ने जनपद बागपत के पीएम उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय सिसाना का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर बच्चों ने समिति का तिलक लगाकर और हस्तनिर्मित क्राफ्ट बुकें भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान समिति ने विद्यालय में चल रही शिक्षा व्यवस्था, मिड-डे मील और शिक्षण गुणवत्ता का जायजा लिया। वहीं रसोइए ने मानदेय बढ़ाने की मांग समिति के समक्ष रखी। इस दौरान मिड-डे मील में बच्चों को मिक्स दाल परोसी जा रही थी, जिसे देख उसकी गुणवत्ता की भी जांच की गई, जो समिति ने सही बताई।
समिति ने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से अक्षर ज्ञान और किताबें पढ़ने का स्तर भी देखा। शिक्षकों से छात्रों की प्रगति और पाठ्यक्रम की स्थिति पर चर्चा की। विद्यालय में कुल 393 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनकी उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों का विवरण समिति ने लिया।
समिति ने विद्यालय प्रशासन को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर, समिति सदस्य व विधानसभा बिलारी विधायक मो फहीम इरफान, गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव, बांसडीह विधायक केतकी सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t