खेकड़ा, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। बंधपुर के किसानों के सामने बैंक शाखा प्रबंधक की अभद्र टिप्पणी करने से गुस्साए रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जो बाद में शाखा प्रबंधक के माफी मांगने पर ही समाप्त हुआ।
मामला कस्बे की एक बैंक शाखा का है। बंधपुर के कुछ किसान अपने खाते से लेनदेन करने गए थे। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने उनसे वार्ता के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी।
इससे वहां मौजूद रालोद कार्यकर्ता भडक गए। उन्होने बैंक के सामने धरना शुरू कर दिया, जो करीब दो घंटे चला। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने किसानों से माफी मांगी तब धरना समाप्त हो गया। राजेश नैन, सुनील, अमित, कृष्णपाल, अजय, राजकुमार, विजयपाल, सुधीर, नेपाल आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |