Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

8 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित, बडागांव में स्वास्थ्य विभाग का शिविर

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बडागांव में लगे नेत्र जांच शिविर में आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए।

खेकड़ा, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बडागांव में लगे नेत्र जांच शिविर में आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। शेष मरीजों को दवा दी गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में गांव गांव कैम्प लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चयन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल और सीएचसी खेकड़ा की स्वास्थ्य टीम ने बडागांव आंगनबाडी केन्द्र पर नेत्र जांच कैम्प किया।
इसमें आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। बाकी मरीजों को दवा का वितरण किया। टीम में डा विकास प्रकाश, शिवसरन, स्टाफ आफिसर रिंकी, एएनएम आकांशा आदि शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि गांवों में नेत्र जांच के कैम्प लगाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

8 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित, बडागांव में स्वास्थ्य विभाग का शिविर

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बडागांव में लगे नेत्र जांच शिविर में आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए।

खेकड़ा, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बडागांव में लगे नेत्र जांच शिविर में आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। शेष मरीजों को दवा दी गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में गांव गांव कैम्प लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चयन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल और सीएचसी खेकड़ा की स्वास्थ्य टीम ने बडागांव आंगनबाडी केन्द्र पर नेत्र जांच कैम्प किया।
इसमें आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। बाकी मरीजों को दवा का वितरण किया। टीम में डा विकास प्रकाश, शिवसरन, स्टाफ आफिसर रिंकी, एएनएम आकांशा आदि शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि गांवों में नेत्र जांच के कैम्प लगाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES