बालैनी, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। कश्यप बस्ती के समीप शराब का ठेका खोले जाने की तैयारी की सुगबुगाहट होते ही विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद। ठेका नहींं खोले जाने के लिए हर स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन। थाना क्षेत्र के मवीकला गांव में कश्यप बस्ती के समीप बन रहे देशी शराब के ठेके के विरोध मे पंचायत आयोजित हुई। पंचायत मे सैकड़ों ग्रामीणो और महिलाओ ने भाग लिया और निर्णय लिया कि, अगर ठेका यहां से नहीं हटा, तो ठेके के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षेत्र के मवीकला गांव मे पिछले वर्ष ग्रामीणों ने आंदोलन कर देशी शराब के ठेके को गांव की आबादी से बाहर करा दिया था, जिसके बाद से गांव में शांति रही, लेकिन इस वर्ष ठेके का टेंडर किसी और को मिल गया तथा पता चला है कि, ठेके का संचालक ठेके का निर्माण गांव मे कश्यप बस्ती के समीप करा रहा है। इसी के विरोध मे ग्रामीणों की पंचायत आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओ ने कहा कि, ठेका आबादी मे होने के कारण यहां समस्याएं पैदा होंगी।
शराब पीकर लोग मारपीट करते है और महिलाओ के साथ अश्लील हरकतों की घटनाएं बढ़ जाती हैं। आने वाली नई पीढ़ी पर भी इसका गलत असर पड़ता है और वह नशे की चपेट मे आ जाते हैं। पंचायत मे निर्णय लिया गया कि, शराब का ठेका किसी भी कीमत पर यहां नहींं खुलने दिया जाएगा। ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है कि, ठेके को बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर बनवाया जाए। अगर ऐसा नहींं हुआ ,तो ठेके के विरोध मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में पूर्व प्रधान संजय चौधरी, देवेंद्र, बाबूराम, संतोष, सावित्री, रेखा, मुनेश, बबीता, अमित, नीरज सहित सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |