अमीनगर सराय,18 मार्च 2025 (यूटीएन)। युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के आवास पर किसान मजदूर संगठन की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी कालूराम हिलवाडी ने की। बैठक में राष्ट्रीयं उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि,
वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है, गन्ने का भाव किसानों की इतनी भारी मांग पर भी नहींं बढाया गया है, जबकि खाद , यूरिया व बीज के दाम लगातार बढ़ाये जा रहे हैं तथा मजदूरी भी बढ़ गयी है, इसके बावजूद सरकार मीटर जैसे अनायास योजना भी किसानो पर थोप रही है।
कहा गया कि,किसान मजदूर संगठन किसान विरोधी सरकार की हर नीति का विरोध करता है तथा टोल के नाम पर भी लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है, बिजली का भी निजीकरण किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। अन्नु मलिक ने कहा कि, इन सब समस्या का समाधान केवल और केवल आंदोलन है।
जिलाध्यक्ष चौधरी कालूराम हिलवाडी ने कहा कि ,प्रदेश सरकार किसानों के साथ घोर अपराध कर रही है किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है। किसान की आंखों से दुख भरे आंसू निकल रहे हैं। किसान मजदूर संगठन ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बैठक में नगर अध्यक्ष श्रीधर शर्मा व संचालन युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया।
इस मौके पर नगर महासचिव मुकेश सभासद, सलीम प्रधान बरसीय, महेश सभासद, रोहित शर्मा सभासद, नदीम बरसीय, सूरज, विपिन शर्मा, सचिन आदि जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।