Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर भैयादास महाराज

पिछले 20 वर्षों से अपने खर्चे और जनसहयोग से गौशाला चला रहे हैंं, इस गौशाला में वे उन गौमाताओं की सेवा कर रहे हैं, जिन्हें कसाइयों से छुड़ाकर पुलिस प्रशासन ने उनके आश्रम में छोड़ा था। 

खेकड़ा, 12 मार्च 2025 (यूटीएन)। डूंडाहैड़ा के बालाजी आश्रम के महाराज महामंडलेश्वर भैयादास ने बुधवार से बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान आश्रम में उनके अनुयायियों ने भी पहुंचना शुरू कर दिया है। उधर बिजली विभाग का कहना है कि, बिल में संशोधन हो सकता है, पर माफ नही किया जा सकता । इसके बाद से मामला और बिगड गया है।
भैयादास महाराज का आरोप है कि, जब पूरा देश होली के पावन पर्व की खुशियां मना रहा है, तब बिजली विभाग की प्रताड़ना के कारण उन्हें दुख झेलना पड़ रहा है। आरोप है कि बिजली विभाग बार-बार उनका कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है। बालाजी धाम आश्रम गौशाला पर बिजली विभाग ने मनमाने तरीके से लाखों रुपये का बिल भेज दिया, जिसे वे भरने में असमर्थ हैं।
उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से अपने खर्चे और जनसहयोग से गौशाला चला रहे हैंं। इस गौशाला में वे उन गौमाताओं की सेवा कर रहे हैं, जिन्हें कसाइयों से छुड़ाकर पुलिस प्रशासन ने उनके आश्रम में छोड़ा था। 
उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उचित समाधान निकालने की मांग की है। उधर आमरण अनशन की सूचना से आश्रम पर अनुयायी जुटने शुरू हो गए हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर भैयादास महाराज

पिछले 20 वर्षों से अपने खर्चे और जनसहयोग से गौशाला चला रहे हैंं, इस गौशाला में वे उन गौमाताओं की सेवा कर रहे हैं, जिन्हें कसाइयों से छुड़ाकर पुलिस प्रशासन ने उनके आश्रम में छोड़ा था। 

खेकड़ा, 12 मार्च 2025 (यूटीएन)। डूंडाहैड़ा के बालाजी आश्रम के महाराज महामंडलेश्वर भैयादास ने बुधवार से बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान आश्रम में उनके अनुयायियों ने भी पहुंचना शुरू कर दिया है। उधर बिजली विभाग का कहना है कि, बिल में संशोधन हो सकता है, पर माफ नही किया जा सकता । इसके बाद से मामला और बिगड गया है।
भैयादास महाराज का आरोप है कि, जब पूरा देश होली के पावन पर्व की खुशियां मना रहा है, तब बिजली विभाग की प्रताड़ना के कारण उन्हें दुख झेलना पड़ रहा है। आरोप है कि बिजली विभाग बार-बार उनका कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है। बालाजी धाम आश्रम गौशाला पर बिजली विभाग ने मनमाने तरीके से लाखों रुपये का बिल भेज दिया, जिसे वे भरने में असमर्थ हैं।
उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से अपने खर्चे और जनसहयोग से गौशाला चला रहे हैंं। इस गौशाला में वे उन गौमाताओं की सेवा कर रहे हैं, जिन्हें कसाइयों से छुड़ाकर पुलिस प्रशासन ने उनके आश्रम में छोड़ा था। 
उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उचित समाधान निकालने की मांग की है। उधर आमरण अनशन की सूचना से आश्रम पर अनुयायी जुटने शुरू हो गए हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES