हरदोई, 11 मार्च 2025 (यूटीएन)। पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में एक युवक ने नशे में अपनी पत्नी की नाक काट ली थी, घायल अवस्था में महिला को मायके वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल महिला के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ पाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि बीती 7 मार्च को मुनेश पुत्र फुल्लू निवासी ग्राम आंझी थाना मझिला द्वारा पाली थाने में तहरीर देकर बताया गया कि उसने अपनी पुत्री मोहिनी की शादी क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी विशाल पुत्र कृष्णपाल के साथ 4 वर्ष पूर्व की थी, जिसमें उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद से उसकी पुत्री मोहिनी से दामाद विशाल वाद विवाद करने लगा।
बीती 6 मार्च की रात को दामाद विशाल शराब पीकर घर आया एवं उसकी पुत्री मोहिनी से लड़ना झगड़ना शुरू कर दिया, गुस्से में आकर विशाल ने धारदार हथियार से मोहिनी की नाक काट ली। सूचना मिलने पर वह और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने मोहिनी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने घरेलू कलह में घटना को अंजाम दिया था, गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवं हमराह कांस्टेबल शामिल रहे।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |