खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के रेलवे रोड पर स्थित एक चाप की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय दुकान में मौजूद दुकानदार और ग्राहक किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। बंदपुर गांव निवासी शक्ति, रेलवे रोड पर चाप की दुकान चलाता है।
रोज की तरह दुकान पर काम चल रहा था कि, अचानक दुकान में रखे गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज हो गया। देखते ही देखते आग भड़क उठी और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए और मौके पर भगदड़ मच गई।
आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच में गैस पाइप में लीकेज के कारण आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |