हरदोई,30 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। माधौगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेरवा कुल्ली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितता करने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत विधानसभा के पंचायती राज समिति के सभापति से की गई है। शिकायतकर्ता भानुप्रताप सिंह, सुरेंद्र राजपूत, कांति आदि के अनुसार ग्राम पंचायत में सचिव व प्रधान की मिलीभगत से हर वर्ष कई लाख का गबन किया गया है अनियमितता व विकास कार्यों के नाम पर हुए गबन की सूची भी संलग्न की गई है, जिसमें बताया गया कि हैंडपम्प मरम्मत व रीबोर के नाम पर वर्ष 2022-23 से लेकर अब तक फर्जी तरीके से धन आहरित किया गया है। निर्माण कार्यों में पीला ईंट व मानक के विपरीत इंटरलाकिंग का कार्य हुआ है।
दिसंबर 2024 में ठेलिया क्रय फर्जी दर्शाया गया है। मंदिर में पेंटिंग व वायरिंग कार्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया, जिसका फर्जी बिल बाउचर लगाकर वर्ष 2023-24 में दो बार धन का आहरण किया, जबकि नियमानुसार मंदिर के नाम पर सरकारी धन व्यय नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार ग्राम पंचायत में तमाम फर्जी कार्य दर्शाकर धन का गबन किया गया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने निष्पक्ष जाँच व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


