वृंदावन, 25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। अस्पताल में मरीज का पिछले आठ माह से उपचार चल रहा है। मांट क्षेत्र के इरौली गांव निवासी मनोज के पैर की हड्डी टूटने पर वह इलाज के लिए पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित निजी अस्पताल में आया था। यहां डॉक्टर अभिषेक ने मरीज के पैर का ऑपरेशन किया और पैर में लोहे की रॉड डाली। पीड़ित का इलाज पिछले आठ महीनों से इसी अस्पताल में चल रहा है। बुधवार दोपहर को मरीज और उसके परिजन ने अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन के साथ हंगामा किया।
पीड़ित मनोज का आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी पैर की चोट ठीक नहीं हुई। तो उन्होंने दूसरे चिकित्सक से परामर्श लिया। एक्स रे और जांच के बाद पता चला कि ऑपरेशन के दौरान पैर में डाली गई रॉड टेढ़ी हो चुकी है। पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित निजी अस्पताल में मांट क्षेत्र से उपचार कराने आए मरीज के पैर में ऑपरेशन कर डाली गई रॉड मुड़ जाने पर परिजन ने हंगामा किया। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर ने पूरे इलाज की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद जब पीड़ित शिकायत लेकर वापस अस्पताल आया तो आरोप है कि प्रबंधक एवं डॉक्टरों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से नाराज होकर पीड़ित के परिजन ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। वहीं अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि अगर मरीज के साथ इलाज में कोई लापरवाही हुई है तो उसमें सुधार किया जाएगा। मरीज का पूरा इलाज किया जाएगा।


