मथुरा,25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। वाहनों की लंबी कतार में श्रद्धालुओं घंटों फंसे रहे। पुलिसकर्मियों के तिराहे-चौराहों से नदारद रहने पर खुद लोगों ने जाम खुलवाने के लिए पसीना बहाया। नव वर्ष में नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बुधवार सुबह से ही नगर में सौ शैय्या तिराहा से लेकर चुंगी चौराहा तक लंबा जाम लगा रहा। चुंगी चौराहा, अंबेडकर पार्क तिराहा, अटल्ला चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, वनखंडी चौराहा, पुराना बाजार, विद्यापीठ चौराहा, हरि निकुंज चौराहा, परिक्रमा मार्ग में जाम के कारण श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस प्रशासन के यातायात व्यवस्था में सुधार के दावे ध्वस्त हो गए। नव वर्ष से पहले ही नगर के प्रमुख मार्ग एवं तिराहे-चौराहों पर दिनभर जाम लगा रहा। जाम का बड़ा कारण बड़ी संख्या में चल रहे ई रिक्शा बने। लंबी कतार से बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार हो गया। जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी नदारद भी दिखे। श्रद्धालु वाहनों से उतर कर खुद ही जाम खुलवाने और वाहनों के लिए रास्ता बनाने के लिए मशक्कत करते नजर आए।


