वृंदावन,17 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि उनके द्वारा न्यायालय में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया। जिसकी खबर मीडिया द्वारा प्रकाशित की गई। इस पर चढ़कर कथावाचक ने मीडिया को मंथरा के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने सर्वसमाज से उनका सामाजिक बहिष्कार करने का भी आह्वान किया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रंगजी के बड़ा बगीचा मैदान में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरोध में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वाद दायर करने करने की प्रकाशित खबर पर कथा वाचक ने मीडिया को लेकर की टिप्पणी निंदनीय है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित, विपिन राठौर, निशा ठाकुर, नितेश भारद्वाज, बाबू आदि मौजूद रहे।


