झुंझुनू,12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। सड़क सुरक्षा अभियान एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों / यातायात शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा व साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के पालन व साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता-
• स्कूल / कॉलेज में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
• प्रमुख मार्गों व चौराहों पर पुलिस टीमों द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट, गति सीमा, सही
• दिशा में वाहन चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने संबंधी समझाइश की गई।
• शराब पीकर वाहन न चलाने, खतरनाक ड्राइविंग व अंडर-एज ड्राइविंग पर रोक लगाने हेतु विशेष
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
• अभियान के तहत वाहनों एवं ऊँटगाड़ी आदि के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि में दुर्घटनाओं की संभावना कम हो और आमजन सुरक्षित यात्रा कर सकें।
• नियमों का पालन कर रहे वाहन चालकों को पुलिस द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
साइबर जागरूकता कार्यक्रम-
• स्कूलों, कॉलेजों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर थाना टीमों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड, OTP धोखाधड़ी,
बैंकिंग धोखाधड़ी, फिशिंग कॉल/लिंक, और सोशल मीडिया सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
• नागरिकों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा किसी भी
संदिग्ध कॉल/मैसेज से सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।
• साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा दोनों ही आज की आवश्यकता हैं, इसलिए अभियान अवधि में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। जिला पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटनाओं से बचें तथा साइबर अपराधों से सतर्क रहें।
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी।


