मथुरा, 11 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। थाना मगोर्रा की पुलिस चौकी सौंख के अंतर्गत सड़क पार करते समय स्कूल पिकअप की टक्कर से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। इसके चलते बालिका बुरी तरह घायल हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी सौंख प्रशांत शर्मा मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि चौपहिया वाहन की चपेट में आने से बालिका की मौत हुई है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर आवश्यक कार्रवाई की। बुधवार दोपहर गांव बछगांव निवासी विनोद की तीन वर्षीय बालिका तपस्या सड़क पार कर रही थी। तभी केनरा बैंक के समीप पिकप गाड़ी चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शादी वाले घर में कोहराम बताते हैं कि गांव बछगांव निवासी विनोद की भतीजी भावना की 11 दिसंबर की शादी है। उसकी बरात बहज राजस्थान से आ रही है। परिवार में शादी को लेकर उल्लास था तो सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे। बुधवार को परिजन भट्टी पूजन करके लौट रहे थे, तभी घटना घट गई। इसके चलते शादी वाले घर में मातम छा गया।


