हरदोई,06 नवंबर 2025 (यूटीएन)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मल्लावां क्षेत्र स्थित पौराणिक बेरिया घाट पर सोमवार की सायंकाल भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। आरती के दौरान पूरा परिसर हर-हर गंगे और गंगा माता की जय के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर जनपद के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह (आशू) एवं विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह (रानू) ने मां गंगा की आरती में भाग लिया।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मां गंगा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा श्रीराम चरित मानस पाठ में भी सम्मिलित हुए। विधायक आशीष सिंह ने जिलाधिकारी को बेरिया घाट के इस ऐतिहासिक और पौराणिक मेले के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर यहां हर वर्ष न केवल हरदोई जनपद बल्कि विभिन्न जिलों और प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। अनेक श्रद्धालु यहां कल्पवास भी करते हैं। मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ खाने-पीने और पूजन सामग्री की अनेक दुकानें सजती हैं।
इस अवसर पर विधायक आशू और विधायक रानू ने मेले में की गई सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व सफाई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। गंगा आरती में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) प्रियंका सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुणमिका श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी एन. राम, मेला नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियंता शारदा नहर, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, ब्लॉक प्रमुख मल्लावां सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरी आरती का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा। दीपों की रौशनी गंगा तट पर झिलमिला रही थी और श्रद्धालुओं की आस्था ने बेरिया घाट को दिव्य और आलौकिक रूप दे दिया।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


