पीलीभीत,05 नवंबर 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा थाना पर तैनात आरक्षी बिट्टू कुमार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय अनुकूल निस्तारण करने के मामले में थाना बिलसंडा को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । अपर पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम दहिया ने मंगलवार को आरक्षी बिट्टू कुमार को जिला मुख्यालय पर बुलाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया ।
बता दें कि इससे पूर्व पूर्व पुलिस महा निरीक्षक डॉ राकेश सिंह के द्वारा आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों का समय अनुकूल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के मामले में थाना बिलसंडा कार्यालय पर तैनात आरक्षी बिट्टू कुमार को बरेली मुख्यालय पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |


