हरदोई,17 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के पश्चिमी जोन के सभी थाना क्षेत्रों से एक-एक बीट आरक्षी को बुलाया गया। कुल 12 बीट आरक्षियों की मौजूदगी में एसपी ने उनके कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एसपी हरदोई ने बीट आरक्षियों से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनता से संवाद, सूचना संकलन और जनसहभागिता को बढ़ाने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली पुलिस की जमीनी कार्यप्रणाली की रीढ़ है, इसलिए हर आरक्षी को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखना चाहिए। एसपी मीणा ने सभी बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करें, आम जनता से अच्छा व्यवहार रखें और किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि बीट पुस्तिका का अद्यतन रख-रखाव और सूचनाओं का समय पर संकलन अत्यंत आवश्यक है। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षियों को प्रोत्साहित किया तथा लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |