मथुरा, 07 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। मौसम में ठंडक आ गई, लोगों को सड़कों पर सर्दी का अहसास हुआ। वहीं घरों में भी पंखे से ही लोगों को राहत रही। बीते एक माह से उमस और गर्मी के चलते लोग बिना एसी के घरों में नहीं रह पा रहे थे। शाम को मौसम ठंडा हुआ तो बाजारों में भी रौनक नजर आई। लोगों ने जमकर खरीदारी की। होली गेट और कृष्णा नगर समेत अन्य बाजारों में देर शाम तक चहल-पहल रही। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगे मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि तापमान अभी और गिर सकता है।
अंडरपास में हुए जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत दोपहर बाद हुई बारिश के चलते नए बस स्टैंड स्थित अंडरपास के साथ ही भूतेश्वर और कैंट स्टेशन स्थित अंडरपास में जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। पैदल निकलने वाले लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। दूसरी तरफ नंदनवन, मोतीकुंज समेत अन्य कॉलोनियों में भी जलभराव होने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। जनपद में मौसम का मिजाज बदल गया। दिन में तेज बारिश हुई, जिसके बाद शाम को सर्दी का अहसास हुआ। कुछ क्षेत्रों में बारिश के चलते पानी भी भर गया।
हालांकि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगे राहत मिलने की उम्मीद है। सुबह से ही छाए बादलों के चलते सोमवार को मौसम सुहाना रहा। दोपहर बाद काले बादल छा गए और कुछ ही देर में बारिश हो गई। करीब एक घंटे तक हाईवे क्षेत्र में तेज बारिश हुई। वहीं कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होती रही। इसके साथ ही हवाएं चलना शुरू हो गईं।
मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।