हरदोई,18 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। आज माननीय जिला जज संजीव शुक्ला व जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होने महिला बैरक व पाक शाला तथा चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला जज ने कहा कि रोस्टर के अनुसार कैदियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। बैंरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिन कैदियों के पास वकील न हो उन्हें वकील उपलब्ध कराया जाए।
जेल में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीमार कैदियों का तत्काल इलाज कराया जाए। इलाज में किसी प्रकार की कोताही न की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड सिंह, जेल अधीक्षक, अमन प्रताप सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई-संवाददाता,(लव कुश सिंह) |