Wednesday, October 8, 2025

National

spot_img

बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने एक बार फिर भय का माहौल बना

उत्तर प्रदेश/बहराइच,16 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने एक बार फिर भय का माहौल बना दिया है। जिले के एक गांव में 4 साल की ज्योति घर के बाहर बैठकर खाना खा रही थी। उसी दौरान भेड़िए ने अचानक हमला कर उसका मुंह अपने जबड़े में दबाया और उठाकर खेत की तरफ भाग गया। ज्योति की माँ दाल लाने करीब 20 मीटर दूर गई थीं।

पास ही लेटे दादा ने शोर मचाया, लेकिन भेड़िए ने बच्ची को नहीं छोड़ा। शोर सुनकर गांव के 30-35 लोग दौड़ते हुए खेतों तक पहुँचे, पर तब तक भेड़िए ने बच्ची को गायब कर दिया था।

अगली सुबह गांव से करीब 300 मीटर दूर ज्योति की लाश मिली। उसके बायाँ पैर पूरी तरह गायब था और दाहिने हाथ व पीठ के हिस्से का मांस भी नोचा हुआ था। यह देखकर पूरा गांव स्तब्ध रह गया। इस घटना के बाद लोग डर के साए में जी रहे हैं। शाम होते ही घरों के दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं। पहले ज्योति को निशाना बनाया गया और अगले ही दिन पड़ोस के गांव में एक बुजुर्ग महिला पर भी हमला हुआ।

प्रशासन सतर्कता का दावा कर रहा है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने ग्रामीणों में दहशत और असुरक्षा बढ़ा दी है। लोग सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों और बुजुर्गों की जान सुरक्षित रह सके। 

International

spot_img

बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने एक बार फिर भय का माहौल बना

उत्तर प्रदेश/बहराइच,16 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने एक बार फिर भय का माहौल बना दिया है। जिले के एक गांव में 4 साल की ज्योति घर के बाहर बैठकर खाना खा रही थी। उसी दौरान भेड़िए ने अचानक हमला कर उसका मुंह अपने जबड़े में दबाया और उठाकर खेत की तरफ भाग गया। ज्योति की माँ दाल लाने करीब 20 मीटर दूर गई थीं।

पास ही लेटे दादा ने शोर मचाया, लेकिन भेड़िए ने बच्ची को नहीं छोड़ा। शोर सुनकर गांव के 30-35 लोग दौड़ते हुए खेतों तक पहुँचे, पर तब तक भेड़िए ने बच्ची को गायब कर दिया था।

अगली सुबह गांव से करीब 300 मीटर दूर ज्योति की लाश मिली। उसके बायाँ पैर पूरी तरह गायब था और दाहिने हाथ व पीठ के हिस्से का मांस भी नोचा हुआ था। यह देखकर पूरा गांव स्तब्ध रह गया। इस घटना के बाद लोग डर के साए में जी रहे हैं। शाम होते ही घरों के दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं। पहले ज्योति को निशाना बनाया गया और अगले ही दिन पड़ोस के गांव में एक बुजुर्ग महिला पर भी हमला हुआ।

प्रशासन सतर्कता का दावा कर रहा है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने ग्रामीणों में दहशत और असुरक्षा बढ़ा दी है। लोग सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों और बुजुर्गों की जान सुरक्षित रह सके। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES