पीलीभीत, 14 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र में कहा है कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता पर किसी के फर्जी संगठन के कहने या धमकाने पर कोई फर्जी मुकदमा नहीं होना चाहिए अधिकारी निष्पक्ष जांच करें गलत होने या पाने पर कार्यवाही करे। किसी के रोड जाम, थाना घेराव करने की धमकी से डर कर कारवाई और कार्य न करें। अगर ऐसा हुआ या करा तो अखिल भारत हिन्दू महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में धरना-प्रदर्शन रोड जाम करेगा।
संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में विद्रोह की स्थित बन जाएगी। जो लोग दबाव बना रहे हैं पहले पीलीभीत के सभी अधिकारी उनके बारे में जान लें, उन लोगों से आम पब्लिक परेशान है। आए दिन रोड जाम की धमकी देना पब्लिक को परेशान करने के अलावा उनका कोई और कार्य नहीं है इसलिए उनकी धमकी के डर से जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन किसी पर कोई फर्जी मुकद्दमा दर्ज न करे.
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |