मथुरा,04 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। शहर कोतवाली की होली गेट चौकी के नजदीक एक तिरपाल के गोदाम में आग लग गई। दुकान स्वामी जीवतराम ने बताया कि गोदाम में डेढ़ लाख रुपये का माल रखा था जो कि आग लगने के कारण जल गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में तिरपाल, मेट, पायदान आदि सामान रखा हुआ था। गाड़ी मौके पर पहुंचती इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया लिया।
आग लगने के पीछे शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कारण गोदाम में रखा डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर खराब हो गया। आग लगने से दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 11.27 बजे होलीगेट चौकी के पास ललित कैनवास स्टोर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के लिए एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर भेजी गई।
मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।