हरदोई, 30 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आज विवेकानन्द सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अधिकारी गम्भीरता से लें और चिन्हित ब्लैक स्पॉट का समयबद्ध सुधारीकरण कराये तथा वाहनों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त श्रेणी के मार्गों पर लेन मार्किंग कराई जाएगी और अधिकारी अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिन्न चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग मार्किंग का कार्य कराया जाए तथा चौराहों की री इंजीनियरिंग करते हुए व्यवस्थित किया जाये एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए.
तथा अवैध कट बंद किये जाए और सड़कों पर पर्याप्त मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए, इसके साथ ही नगर निकायों के वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जाए तथा सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाली अव्यवस्थित एवं अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाए और निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए, तथा पशुओं के सीघों पर रिम्लेक्टर लगवाया जाये ताकि रात्रि मे पशुओ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जाये।
एनएचएआई को निर्देश दिये कि रोड़ पर अवैध ढाबों को नोटिस देकर उन्हें हटाया जाय इस सम्बन्ध मे एनएचआई ने बताया कि 06 ढाबों को नोटिस जारी की गयी जिसमे से 03 बन्द कराये गये है शेष कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड़ के किनारे लगी हुई झाड़ियों को हटाया कटवाया जायेे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु रोड सेफ्टी क्लब, क्विज, रंगोली, भाषण इत्यादि गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित कराई जाएं और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाये। बैठक में आरटीओ प्रशासन, पीडब्लूडी के अधिकारी, यातायात निरीक्षक, सीओ सिटी एवं अपर जिला दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |