हरदोई,30 अगस्त 2025 (यूटीएन)। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, हरदोई द्वारा 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना प्रचार-प्रसार हेतु ब्लाक भरखनी के ग्राम पं० सिलवारी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान पिंकी देवी ने फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने मुख्यमत्री खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर जोर देते हुए कहा कि युवा लघु उद्योग जैसे- पापड, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता, दलिया, सेवई आदि उद्योग लगाकर स्वयं आत्म निर्भर बनें।
इस अवसर पर प्रभारी धीरेन्द्र कुमार फूड इसपेक्टर अजीत सिंह व ब्रन्द्रावन बिहारी कषि वैज्ञानिक आदि ने इकाई लगाने के लिये प्रेरित किया व स्वयं का स्वरोजगार लगाने के लिये कहा जिसमे खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित समस्त खाद्य सामग्री पर जानकारी दी साथ ही साथ रोजगार लगाने के लिये प्रेरित किया।
प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, हरदोई प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया की मा० मुख्यमंत्री जी की 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना बहुत ही उत्कृष्ट योजना है इसमे कोई भी खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर से लगा कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है जिसमें सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत मशीन व उपकरण मद में सहयोग प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर धमेन्द्र सिंहकषि विषेशग अन्य लोग मौजूद रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |