हरदोई,30 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आगामी 06 एवं 07 सितम्बर को दो पालियों में आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। केंन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रत्येक स्तर की बैठक आयोजित करा लें।
सभी केन्द्र व्यवस्थापक व अंतरीक्षक समय से केन्द्र पर पहुँचे। परीक्षा केन्द्र पर एक क्लाक रूम बनाया जाए। उन्होने जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर ले तथा प्रबन्धक एवं अध्यापक परीक्षार्थियों से मानवीय व्यवहार अपनायें। पुलिस कर्मी केंद्र के बाहर रहेंगे। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, अपर जिलाधिकारी/नोडल प्रियंका सिंह,, डीआईओएस, बीएसए, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |