पीलीभीत, 26 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा कस्बा के कमल पार्क तिराहा कार्यालय पर मंगलवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने कस्बा बिलसंडा निवासी मुनीष कुमार उर्फ टिंकू को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी टोनी चौहान ने किया। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने कहा हिंदू युवा वाहिनी संगठन हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है एवं शांतिप्रिय तरीके से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
नगर वा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोड़कर उन्हें संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा प्रदेश में लव जिहाद , गौकशी, धर्मांतरण, जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए जनपद से लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र तक कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़कर उन्हें संगठन की रीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा । मुनीष कुमार कश्यप उर्फ टिंकू को संगठन के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।